Uttar Pradesh

Anti-Corruption Team ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, Video सोशल मीडिया पर ViralPunjabkesari TV

4 hours ago

यूपी में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की दुहाई देने वाली सरकार के दावों को ज़मीन पर कितना अमल मिल रहा है, इसकी एक चौंकाने वाली तस्वीर मेरठ से सामने आई है,,,, जहां रिश्वतखोरी की सड़ी गंध न सिर्फ़ सरकारी सिस्टम की पोल खोल रही है, बल्कि ये भी साबित कर रही है कि भ्रष्टाचार की जड़ें अब भी कितनी गहरी धंसी हुई हैं,,, मामला है एक लेखपाल का,,,, जो जमीन के दाखिल खारिज जैसे सामान्य सरकारी कार्य के लिए एक महिला से मोटी रकम की मांग कर रहा था,,, पीड़ित महिला ने जब भ्रष्टाचार के इस रैकेट से तंग आकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, तो पूरी योजना रची गई...; नोटों के केमिकल, लगे जाल बिछाए गए...; और जैसे ही महिला ने तय रकम उस लेखपाल के हवाले की ठीक उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने दबिश देकर उसे नोटों समेत रंगे हाथों धर लिया,,,,