Bulandshahr में CBI team बनकर लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, 280 ग्राम Gold, 13.30 लाख कैश बरामदPunjabkesari TV
1 hour ago बुलंदशहर पुलिस ने व्यापारी के घर सीबीआई अधिकारी बनकर डकैती करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है... इनके पास से 280 ग्राम सोने के आभूषण और 13 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं... जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है...पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सीबीआई की टीम बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था..गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो बदमाशों पर पहले से 25-25 हजार का इनाम घोषित था...