Mahoba: ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का आतंक, एक और परिवार तबाह, पुलिस अब कर रही आरोपियों की तलाशPunjabkesari TV
1 hour ago दरअसल, बुंदेलखंड के महोबा जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला चरखारी तहसील के अस्थौन गांव का है, जहां 35 वर्षीय रघुराज शादी के नाम पर रची गई एक गहरी साजिश का शिकार हो गया।बता दें कि अप्रैल 2025 में रघुराज की शादी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली निशा नाम की युवती से कराई गई। लेकिन ये शादी ना तो किसी रिश्ते की बुनियाद थी और ना ही सात फेरों की पवित्र रस्म, बल्कि ये थी दलालों की एक सोची-समझी ठगी की स्क्रिप्ट। पीड़ित रघुराज के मुताबिक, गांव के ही चरण सिंह और कनेरा निवासी शेखर ने शादी कराने के नाम पर उससे और उसके परिवार से 50 हजार रुपये की मोटी रकम वसूली। दलाल रघुराज को मध्य प्रदेश ले गए और खेतों में आनन-फानन में शादी की रस्में पूरी करा दी गईं। शादी के कुछ ही दिनों बाद बिचौलियों का रघुराज के घर आना-जाना बढ़ गया। वे लगातार उसकी पत्नी निशा के संपर्क में रहने लगे। जब रघुराज ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई। साजिश के अगले चरण में पत्नी निशा ने मायके जाने की जिद की। रघुराज खुद उसे सुरक्षित छोड़कर लौटा, लेकिन जब कुछ दिन बाद वह उसे लेने दोबारा ससुराल पहुंचा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। निशा वहां से गायब थी...; माता-पिता का घर बंद मिला और ताला लटका हुआ था। जब रघुराज अपने घर लौटा, तो पता चला कि निशा सोने की बिजली, कंठी, मंगलसूत्र और चांदी की भारी पायल समेत लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो चुकी है।