Uttar Pradesh

छांगुर बाबा के गुर्गे का बदर ने करवाया था धर्मांतरण, लापता आशा का परिजनों को इंतजारPunjabkesari TV

18 hours ago

एक ओर धर्मांतरण का नेक्सस चलाने वाला छांगुर बाबा गिरफ्तार क्या हुआ...दूसरी तरफ उसके गुर्गों की सितम की कहानी सामने आने लगी....जी हां, छांगुर बाबा की तरह ही...और उससे जुड़े गुर्गों के कारस्तानी के मामले लगातार सामने आ रहे है...और ताजा मामला मेरठ से सामने आया है...जहां छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दकी पर आशा नेगी नाम की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है...जिसको लेकर अब कई सालों से लापता चल रही आशा को लेकर... उसके परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के दरबार में बरामदगी की गुहार लगाई है...साथ ही, उस समय के इंस्पेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं....