12 साल से फरार ‘खूंखार Harish’ STF के हत्थे चढ़ा, रंगदारी समेत कई मामलों था वांछित | Meerut| UPPunjabkesari TV
1 hour ago बता दें कि लगभग 45 वर्षीय हरीश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2004 से लेकर अब तक कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है...;. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, हरीश पर हत्या, लूट, रंगदारी, गुंडा एक्ट और गैंगवार से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं... हरीश का आपराधिक इतिहास खून से लथपथ रहा है...;. साल 1992 में जमीन विवाद के चलते इंद्रपाल सिंह की हत्या से इसके आपराधिक करियर की शुरुआत हुई....इसके बाद 1994 में ट्रक चालक को भी मौत के घाट उतार दिया गया.... हरीश और उसके परिवार ने गांव के कई लोगों से जानलेवा रंजिश पाल रखी थी, जिसके चलते लगातार हत्याएं होती रहीं... पुलिस जानकारी के अनुसार हरीश और उसके भाइयों ने 2004 में अपने चचेरे भाइयों की हत्या कर दी थी... 2006 में इसी रंजिश को आगे बढ़ाते हुए उसने अपने विरोधियों के घरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे गांव में दहशत फैल गई... 2007 में हरीश और उसके साथियों ने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी... वहीं, 2009 में उसने अपने भाई के साथ मिलकर बस चालक सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी...इसके अलावा 2010 में उसने राहुल उर्फ रिंकू नामक युवक को भी मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद 2010 में हरीश को जेल हो गई थी....लगभग 2 साल बाद हरीश 2012 में जमानत पर बाहर आया, तब से गैंग बनाकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा था....