Ganesh Chaturthi 2025:संगम नगरी के कलाकार बना रहे गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियांPunjabkesari TV
2 hours ago संगम नगरी प्रयागराज में गणेश चतुर्थी का त्योहार नजदीक आते ही मूर्ति कलाकारों की कला जीवंत हो उठी है....प्रयागराज में गणेश चतुर्थी से पहले खास और इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है और संगम की मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है...आपको बता दे कि प्रयागराज की कुछ महिलाओं ने इको फ्रेंडली मूर्ति प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया है...जिसमें संगम की मिट्टी और गाय के गोबर को मिलाकर गणेश जी की मूर्ति बनाई जा रही है...मूर्ति बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि इससे न तो पर्यावरण को नुकसान होगा और केमिकल मूर्ति जो वातावरण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचती है...उसके दुष्प्रभाव का भी असर नहीं होगा....भारी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं और अबकी बार गणेश चतुर्थी में प्रयागराज के बाजारों में इस बार इको फ्रेंडली मूर्ति अपनी अलग पहचान बनाएगी..