Hapur Crime News:जिम से लौटते समय History-sheeter Atul Tyagi पर फायरिंग,गोली मारकर फरार हुए बदमाशPunjabkesari TV
1 hour ago जिम करके वापस घर लौट रहे हापुड़ नगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी को बुलेट बाइक सवार दो हमलावरों गोली मार दी...एक गोली अतुल की स्कूटी और जबकि दूसरी गोली उसकी पीठ में लगी...वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है...हालांकि घायल के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है..पुलिस मामले की जांच कर रही है....