Bahraich में युवक पर Crocodile का Attack, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहा था आरामPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के बहराइच में चाची के साथ खेत गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. दरअसल पेड़ के नीचे बैठकर युवक आराम कर रहा था वहीं चाची खेत में काम कर रही थी. तभी खेते बगल में स्थित गेरुआ नदी से मगरमच्छ ने झपट कर युवक को नदी में ले गया. जिसके बाद महिला ने शोर मचाई ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.