Maharajganj: पति की मौत का सदमा नहीं सह पाईं पत्नी, रोते-रोते पत्नी ने भी छोड़ी सांसPunjabkesari TV
1 hour ago साथ निभाने की कसमें सिर्फ़ ज़िंदगी तक सीमित नहीं रहीं,,, जिस रिश्ते ने हर सुख‑दुख साथ देखा, वही रिश्ता मौत की दहलीज़ तक भी साथ चला गया। एक बुजुर्ग दंपत्ति की यह कहानी सुनकर हर आंख नम है जहां पति के दुनिया से जाते ही पत्नी का दिल भी टूट गया और कुछ ही पलों में उसने भी सांसों का साथ छोड़ दिया