Prayagraj में प्रेमी से शादी की जिद, टावर पर चढ़कर युवती ने किया हंगामाPunjabkesari TV
1 hour ago टावर पर चढ़ी एक युवती का ये वीडियो प्रयागराज का है. यहां मऊ आईमा के बालडीह गांव में एक ऐसी घटना घटी है जो थोड़ी देर के लिए इलाके के लोगों का दिल दहला गई। यहां एक युवती अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। टावर पर चढ़कर जबरदस्त हंगामा किया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन पंचायत के बाद शादी तय होने पर युवती नीचे उतरी। घटना की शुरुआत प्रेमी से शादी की जिद से हुई। इस दौरान युवती ने शादी नहीं होने पर जान देने की धमकी तक देने लगी. उपर टावर पर लड़की चढ़ी रही। लेकिन नीचे परिवार रोता रहा।