Kushinagar में भूत ने दर्ज कराया FIR, Allahabad High Court ने Police की जांच पर उठाया सवालPunjabkesari TV
1 year ago कुशीनगर में एक ही व्यक्ति का दो बार बना डेथ सर्टिफिकेट। हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच पर उठाया सवाल। हाईकोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि मरने के तीन साल बाद आखिर पुलिस मृतक की ओर से कैसे एफआईआर दर्ज कर सकती है और अगर एफआईआर दर्ज भी हो गया तो मृतक शख्स का बयान कैसे दर्ज किया। क्या कुशीनगर पुलिस अब भूतों के बयान पर FIR दर्ज कर रही है।