Etawah District Hospital में इंसान नहीं, Dogs का कब्जा, night shelter बना जानवरों की शरणस्थलीPunjabkesari TV
3 hours ago उत्तर प्रदेश के इटावा से आया यह वीडियो सिर्फ़ अस्पताल प्रशासन ही नहीं, बल्कि योगी सरकार के स्वास्थ्य दावों की भी पोल खोल रहा है,,,ये नज़ारा किसी पिछड़े मोहल्ले का नहीं, बल्कि इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के रैन बसेरे का है,,,जहां सुविधा गरीब मरीजों और उनके परिजनों के लिए होनी चाहिए थी, वहां अब पूरा कब्जा आवारा कुत्तों का है।