गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद:RLD नेताओं-शिक्षकों में धक्का-मुक्की, Viral VideoPunjabkesari TV
3 hours ago मुजफ्फरनगर में बीते शुक्रवार को रालोद नेता और शिक्षकों के बीच कहासुनी हो गई,,,दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी गाली गलौज तक पहुंच गई,,,, आरोप है कि शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई भी गई,,,बता दें कि जाट इंटर कॉलेज के ठीक सामने राष्ट्रीय लोकदल का कार्यालय है,,,शुक्रवार को सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन था,,,इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पहुंचना था,,,लेकिन लोकदल कार्यालय पर भी मीटिंग होने के चलते सड़क पर गाड़ी पार्किंग की कहीं जगह खाली नहीं था,,,बताया जा रहा है कि जिसको लेकर लोकदल के प्रदेश सचिव अशोक बालियान के ड्राइवर ने कॉलेज के गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी,,,जिसको लेकर दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी गाली गलौज तक पहुंच गई,,,,