चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट पीट कर दी युवक की हत्या,मौके पर पहुंची police तो किन्नरों ने किया हंगामाPunjabkesari TV
21 hours ago यूपी के मेरठ में एक बार फिर भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसके चलते चोरी करने के शक में भीड़ में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला... आलम ये रहा कि भीड़ के द्वारा चोरी के आरोप में पकड़ा गया शख्स पानी पिलाने की गुहार भीड़ के आगे लगाता रहा लेकिन भीड़ का दिल नहीं पसीजा और भीड़ ने बेरहमी के साथ पीट पीट कर युवक को मौत के घाट उतार डाला... घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की कार्रवाई से मौके पर मौजूद किन्नर बिगड़ गए और उन्होंने नग्न अवस्था में पुलिस की जीप पर चढ़कर जमकर हुड़दंग किया... इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ के द्वारा चोरी करने का आरोप लगाते हुए युवक को बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है जिसके चलते युवक की मौत हो गई तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को किन्नरों के गुस्से का और उनके अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा है...