Uttar Pradesh

Maharajganj में Fake Household Goods का जखीरा, Police ने छापेमारी के बाद किया जब्तPunjabkesari TV

1 hour ago

इधर-उधर बिखरी डिटर्जेंट पाउडर, सर्फ एक्सेल की पैकेज, हार्पिक की बोतलें और न जाने कई प्रकार की क्रीम...जी हां ये तस्वीर छापेमारी के दौरान की है... इस चमकदार पैकेटों के पीछे जहर की साजिश का खुलासा हुआ है...सवाल है कि क्या आपका घरेलू सामान भी एक धोखा है...महराजगंज के एक साधारण गोदाम में ऐसा राज खुला है, जहां नामी ब्रांडों के नाम पर बिक रहा था मौत का सामान हार्पिक की बोतलें, जो सफाई का वादा करती हैं, लेकिन अंदर छिपा खतरा... चायपत्ती, जो सुबह की चुस्की का साथी बनेगी, या सेहत का दुश्मन कोई नहीं जानता...