Uttar Pradesh

पशु तस्करों ने मुंह में मारी गोली, गोरखपुर में NEET के छात्र की हत्या... पुलिस टीम पर भी हमलाPunjabkesari TV

1 hour ago

यहां हंगामा मचा हुआ है.... ये बवाल मचा हुआ है.... उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी... घटना सोमवार देर रात पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ की है... बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे... वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचा दिया... ऐसे में नीट छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा.... इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर DCM में जबरन बैठा लिया. करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे, फिर उसके मुंह में गोली मार दी...; जिसे उसकी मौत हो गई...