Hapur में घुमंतू जाति की झुग्गियों पर चला Bulldozer, रैन बसेरा में शिफ्ट होंगे बेघर परिवारPunjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रशासन ने गढ़ रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। घुमंतू जाति के लोग वर्षों से झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर झुग्गियों को हटाया गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। प्रशासन ने बताया कि प्रभावित परिवारों को बुलंदशहर रोड स्थित रैन बसेरा में रहने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है।