Fatehpur temple-tomb dispute: सरकार को भेजी गई 75 पेज की जांच report, हुए कई सनसनीखेज खुलासेPunjabkesari TV
1 hour ago फतेहपुर के आबू नगर में मकबरा-मंदिर विवाद को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है...इस मुद्दे को लेकर यूपी विधानसभा में भी हंगामा हुआ...दरअसल, कुछ हिंदू संगठनों ने 11 अगस्त को मकबरे में घुसकर भगवा झंडा फहराया...मामला तूल पकड़ा तो सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए...जिसकी जांच रिपोर्ट अब जिला प्रशासन ने सरकार को सौंप दी है..इस रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं..