Firozabad में मंदिर तोड़कर मजार बनाने का मामला, हिंदू संगठनों का प्रदर्शनPunjabkesari TV
2 hours ago हाथ में भगवा झंडा लिए प्रदर्शन की ये तस्वीर फिरोजाबाद से आई है... एक ऐसी धरती जहां आस्था और इतिहास की जड़ें गहरी हैं... लेकिन यही वह जगह है जहां एक प्राचीन मंदिर के अवशेष आज विवाद की आग में जल रहे हैं... यह कहानी है सिकंदरपुर गांव की, जहां आस्था और अतिक्रमण के बीच एक जंग छिड़ गई है... लेकिन टूंडला ब्लॉक के सिकंदरपुर, ग्राम पंचायत रामगढ़ उम्मरगढ़ में गाटा संख्या 765... यहीं कभी सैकड़ों वर्ष पुराना काली माता का मंदिर खड़ा था... लेकिन हिंदू संगठनों का आरोप है कि 2012 में सपा सरकार के दौरान कुछ कट्टरपंथियों ने इस पवित्र स्थल को तोड़कर वहां एक मजार बना दी...