Uttar Pradesh

बाढ़ को लेकर सपा MLA Shoaib Ansari ने अधिकारियों को चेताया, कहा Office से नहीं दिखेगी बाढ़ की स्थितिPunjabkesari TV

2 hours ago

दरअसल, बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर किसानों के सैकड़ों बीघा खेत और फसलें जलमग्न हो गई हैं.. कई संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है... बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोग पशुओं के लिए भूसा और अन्य सामान को सुरक्षित स्थानों पर रखने लगे हैं... रेवतीपुर में गंगा के बढ़ाव के कारण नगदीलपुर, कामाख्या धाम मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.. जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है... मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भी कुछ संपर्क मार्गों और पुलिया पर पानी चढ़ाने से आवागमन प्रभावित है...देखने वाली बात ये है कि पैदल यात्री भी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं... बाढ़ के पानी से रेवतीपुर क्षेत्र के रामपुर, हसनपुरा, बीरऊपुर,नसीरपुर गाँव का सडक मार्ग जिले से संपर्क कट गया है। इसके चलते यहाँ के लोगों का एकमात्र सहारा नाव बचा है..ऐसे में सपा के स्थानीय विधायक शोएब अंसारी ने अपने क्षेत्र में गंगा से आई बाढ़ क्षेत्रों का स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किया... इस दौरान उन्होंने देखा कि गांवों में गंगा का पानी घुस गया है और प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है... विधायक शोएब अंसारी ने भी बताया है कि गंगा में एक महीने पहले ही अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ गई है, लोग इसके लिए तैयार नहीं थे, और अभी तक कोई प्रशासनिक व्यवस्था इस तरफ नहीं की गई है...