Prayagraj की गलियों में बह रही गंगा तैर रहीं नावें, Ganga-Yamuna का रौद्र रूप देख कई लोग परेशानPunjabkesari TV
1 hour ago संगम नगरी प्रयागराज... जहां रोजमर्रा की जिंदगी अब लहरों पर डोलती नावों पर चल रही है... गंगा और यमुना का वाटर लेवल डेंजर पॉइंट से ऊपर है... इस वजह से गंगापार और यमुनापार के 250 गांव शहर से कट गए हैं... रास्ते बाढ़ के पानी में डूबे हैं... यहां रहने वाली 10 लाख लोगों को अब नाव का ही सहारा बचा है.. कहीं पानी में ट्रॉसफार्मर डूबा दिखाई दे रहा है तो कहीं जानवरों को बांधने की भी जगह नहीं बची...