Uttar Pradesh

Mission Sindoor की शपथ लिए’ गाना घर- घर हुआ Viral, Sai Brothers ने गाया देश भक्ति गानाPunjabkesari TV

6 hours ago

 Mission Sindoor की शपथ लिए’ गाना घर- घर हुआ Viral, Sai Brothers ने गाया देश भक्ति गाना

# Prayagraj# India# Pakistan# Mission Sindoor

हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में भारतीय सेना के शौर्य और साहस को प्रोत्साहन देने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं... कोई चित्र बनाकर तो कोई सोशल मीडिया पर सेना का मान बढा रहा है... इसी कड़ी में प्रयागराज के नन्हे बाल कलाकार साईं ब्रदर्स द्वारा एक प्रेरणादायक गीत "मिशन सिंदूर की शपथ लिए" तैयार किया गया है... ये गीत भारतीय सेना के जवानों की वीरता, समर्पण और त्याग को समर्पित है...