Uttar Pradesh

Hotel में महिलाओं और युवकों ने कर्मचारी से की मारपीट | Video |Ghaziabad NewsPunjabkesari TV

3 months ago

गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है...दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं...ये पिटाई एक होटल के अंदर हो रही है....पहले युवक पर महिला थप्पड़ों की बरसात करती है...फिर उसके बाद महिला के साथ आए युवक लातों से उसकी पिटाई करते हैं....मामला लोनी के US होटल का है...जानकारी के अनुसार पिटाई करने के बाद आरोपियों ने होटल में फ्रिज से ठंडा पानी निकालकर भी पिया...