Muslim से Hindu बनी Shabanam ने उठाई कांवड़, सास-ससुर की लंबी उम्र कामना, लोग बोले- बहू हो तो ऐसीPunjabkesari TV
1 month ago #ghaziabad #sonam #kanwadyatra #viralvideo
उत्तर प्रदेश में सावन का पवित्र महीना आते ही शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस मौके पर शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। यह आस्था और भक्ति का अनोखा संगम होता है। इसी बीच गाजियाबाद की एक महिला की कहानी चर्चा में है, जो न सिर्फ भक्ति की मिसाल बनी हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द और पारिवारिक संस्कारों का प्रतीक भी है।