Uttar Pradesh

Ganga का ऐसा रूप: Flood का कहर जारी, डूबा श्मशान, सड़क पर हो रहा दाह संस्कारPunjabkesari TV

1 hour ago

- गाजीपुर जनपद में इन दिनों गंगा उफान पर चल रही है मौजूदा समय की बात करें तो गंगा खतरे के निशान से एक मीटर से भी ज्यादा ऊपर बह रही है और 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ती चली जा रही है जिसके चलते गाजीपुर जनपद के पांच तहसीलों के करीब 60 गांव का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है वहीं अगर हम बात करें तो इस बाढ़ के चपेट में अब मुर्दे भी आ चुके हैं यानी की गाजीपुर जनपद में अब गांव के साथ ही शमशान घाट भी बाढ़ के पानी से पूरी तरह से लबालब हो चुका है और अंत्येष्टि स्थल पूरी तरह से डूब चुका है जिसके चलते अब लोगों का अंत्येष्टि सड़कों पर किया जा रहा है जिसके चलते शव यात्रियों के साथ ही साथ आसपास के इलाके के लोगों को भी समस्याएं बढ़ गई हैं।