Hapur: 140 किसानों को कंपनी ने दी लालच, अब करोड़ों रुपए लेकर Company फरार, किसान बोले- यहीं मर जाएंगेPunjabkesari TV
1 hour ago Hapur: 140 किसानों को कंपनी ने दी लालच, अब करोड़ों रुपए लेकर Company फरार, किसान बोले- यहीं मर जाएंगे
#HapurFarmers #FarmerProtest #UtkalTuberScam #PotatoScam
हापुड़ जिले से किसानों के दर्द की बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु की आलू बीज कंपनी उत्कल ट्यूबर ने हापुड़ के लगभग 140 किसानों से आलू लेकर करीब 4 करोड़ रुपए की ठगी की है। किसानों ने जब भुगतान की मांग की तो कंपनी के लोग फरार हो गए। कई थानों में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर आज सभी किसान जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसान मांग कर रहे हैं कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनका बकाया भुगतान कराया जाए।