Uttar Pradesh

Hapur: 140 किसानों को कंपनी ने दी लालच, अब करोड़ों रुपए लेकर Company फरार, किसान बोले- यहीं मर जाएंगेPunjabkesari TV

1 hour ago

Hapur: 140 किसानों को कंपनी ने दी लालच, अब करोड़ों रुपए लेकर Company फरार, किसान बोले- यहीं मर जाएंगे

#HapurFarmers #FarmerProtest #UtkalTuberScam #PotatoScam

हापुड़ जिले से किसानों के दर्द की बड़ी खबर सामने आई है। बेंगलुरु की आलू बीज कंपनी उत्कल ट्यूबर ने हापुड़ के लगभग 140 किसानों से आलू लेकर करीब करोड़ रुपए की ठगी की है। किसानों ने जब भुगतान की मांग की तो कंपनी के लोग फरार हो गए। कई थानों में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर आज सभी किसान जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। किसान मांग कर रहे हैं कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनका बकाया भुगतान कराया जाए।