Kaushambi Father Murder Case : दो कलयुगी बेटों ने बेरहमी से बस इसलिए पिता को मार डाला ?, मामला सुनकर...Punjabkesari TV
1 hour ago #kaushambhi #crimenews #kaushambhimurdercase
कौशाम्बी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करारी थाना क्षेत्र में संपत्ति के विवाद में दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। झगड़े में बड़े भाई ज्ञान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिता दुर्गा प्रसाद अपनी संपत्ति बड़े बेटे की पत्नी के नाम कर रहे थे, जिससे दोनों छोटे बेटे नाराज़ थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दोनों आरोपी बेटे घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।