Hardoi में Electric Wire गिरने से पुजारी के बेटे की मौत, CCTV Footage में घटना कैदPunjabkesari TV
7 hours ago #hardoi #hardoinews #hardoipolice #hardoiaccident #upnews
उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस समय हड़कंप मच गया. जब हाईटेंशन तार गिरने से पुजारी के बेटे की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. लोगों ने घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया.