Hardoi में Railway की बड़ी लापरवाही, Fracture Track से गुजरी दो ट्रेनें, टला हादसाPunjabkesari TV
1 year ago हरदोई में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है...यहां रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर होने के बाद भी रेल अधिकारियों ने दो ट्रेनों को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया है....जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म 5 और तीन के खाली होने के बाद भी फ्रैक्चर पटरी से गरीब रथ और बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को लखनऊ की और रवाना कर दिया गया....ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं..