लड़की को लेकर की गई रिहान की हत्या, 3 दोस्त अरेस्ट, ऐसे दिया अंजाम...Punjabkesari TV
18 hours ago लड़की का चक्कर और किशोर की हत्या....जी हां, गाजियाबाद की थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने किशोर की हत्या का जो खुलासा किया...उससे सभी दंग रह गए....दरअसल, गाजियाबाद की थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने किशोर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दस घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया....आरोपियों से छुरी व चाकू भी बरामद किया....वहीं पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद हत्या की जो बात बताई...उससे साफ हो गया कि हत्या किसी और वजह से नहीं बल्कि लड़की के चक्कर में की गई...