Uttar Pradesh

Mirzapur : दूल्हे ने पूरी की दादी की ख्वाहिश, उड़नखटोले से ससुराल पहुंची दुल्हनPunjabkesari TV

2 hours ago

 यूपी के मिर्जापुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है...जिसने भी इस अनोखी शादी को देखा वह अपनी निगाहें पूरे दृश्य से हटा नहीं सका....दरअसल, मिर्जापुर जिले में एक दुल्हन हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल पहुंची...और यह सब हुआ दूल्हे की दादी की वजह से...क्योंकि दादी चाहती थी कि उसके पोते की शादी भव्य तरीके से हो और उसकी बहू उड़नखटोले से आए....फिर क्या था नाती ने दादी की इच्छा और पत्नी को महारानी की फिलिंग दिलवाने के लिए ये सब कर डाला....वहीं, इस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी....काफी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच गए...