Uttar Pradesh

विकास प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने, अचानक लिफ्ट बंद होने से फंसे कर्मचारी... दिखा गुस्साPunjabkesari TV

3 hours ago

तस्वीर में दिख रहा ये है कानपुर विकास प्राधिकरण का बिल्डिंग... एक सामान्य दिन, एक सामान्य इमारत, और एक ऐसी घटना, जो किसी की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल सकती थी... कानपुर विकास प्राधिकरण की एक लिफ्ट में तीन लोग 20 से 25 मिनट तक फंसे रहे... अंधेरा, घुटन, और मदद की कोई उम्मीद नहीं... ये तीन लोग उस लिफ्ट में सिर्फ फंसे नहीं थे, बल्कि उनकी सांसें जैसे समय के साथ थम रही थीं... कोई ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं, कोई जेनरेटर नहीं, और सबसे दुखद - केयरटेकर का कहीं अता-पता नहीं... अलार्म बजाते रहे, चीखते रहे, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला...