Uttar Pradesh

देखिए...35 हजार फीट पर हेलमेट मैन का सम्मान, अच्छे कर्म जमीन से आसमान तक | Air India | Helmet ManPunjabkesari TV

1 hour ago

एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त सभी यात्री हैरान रह गए, जब एक व्यक्ति को हेलमेट पहने यात्रा करते देखा गया। यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ राघवेंद्र कुमार थे, जो हैदराबाद से दिल्ली जा रहे थे। कुछ देर बाद फ्लाइट क्रू ने उन्हें इकोनॉमी क्लास से बिज़नेस क्लास में शिफ्ट किया। यह सिर्फ सीट बदलना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए उनके योगदान का सम्मान था। एयर इंडिया के कर्मचारियों ने 35 हजार फीट की ऊँचाई पर केक काटकर और एक विशेष पत्र देकर उनके कार्यों को सेलिब्रेट किया। हेलमेट मैन ने इसे अपनापन, इंसानियत और सम्मान से भरा अनुभव बताया, जो यह संदेश देता है कि अच्छे कर्म जमीन से उठकर आसमान तक पहुँचते हैं।