History Sheeter बेटे की खौफनाक वारदात...,जमीन के टुकड़े के लिए कर दी बुजुर्ग पिता की हत्याPunjabkesari TV
4 hours ago उत्तर प्रदेश का जनपद हापुड़... जहां शुक्रवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी...दशहत ऐसी की पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया...दरअसल ये मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर का है... जहां पर एक कलयुगी बेटे ने तमंचा से पिता को गोली मार दी... बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे ने पहले पिता को शराब पिलाई और फिर पिता से जमीन के एक टुकड़े पर बुवाई आदि करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी... इसी बातचीत के दौरान पिता पुत्र में बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को गोली मारकर घायल कर दिया... जिसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया...