उद्योगपतियों से मुलाकात की उम्मीद लेकर साइकिल से मुंबई यात्रा पर निकला युवकPunjabkesari TV
2 years ago रतन टाटा, बिरला, आनंद महिंद्रा जैसे उद्योगपतियों से मिलने की चाहत लेकर मुंबई की तरफ निकल पड़े मोहम्मद मोहनीश को उम्मीद है कि अगर वो साइकिल से मुंबई पहुंचेंगे तो उनकी आवाज उद्यमियों तक पहुंचेगी और इन बड़े उद्यमियों से मुलाकात हो पाएगी... मोहनीश ने बताया कि लगभग 2 महीने से उन्होंने मुंबई जाने की तैयारियां की है...जिसके लिए साइकिल खरीदी और उसपर बैनर लगाए हैं...जिसमें उद्यमियों के फोटो भी लगे हैं... मोहनीश ने बताया कि वह काफी वक्त से मुंबई जाने की योजना बना रहे थे...लेकिन अब उन्होंने ठान लिया है कि वह मुंबई जाकर ही रहेंगे.... मोहनीश को लगता है कि अगर वह मेहनत करके मुंबई पहुंचेगें और उद्यमियों को यह बात पता चलेगी तो वह अपने कीमती टाइम से थोड़ा सा वक्त जरूर देंगे....