Azamgarh: Jyoti Maurya जैसा एक और केस, डॉक्टर पति इंसाफ के लिए एसपी से लगाई गुहारPunjabkesari TV
 8 hours ago आजमगढ़ से आई इस चौंकाने वाली कहानी में पुलिस अफसर पत्नी और डॉक्टर पति के रिश्ते में दरार इतनी गहरी हो गई है कि मामला थाने से होते हुए अब एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है,,, डॉ. सत्यम गुप्ता जो मेडिकल कॉलेज  चक्रपानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं उन्होंने अपनी पत्नी सीओ सदर आस्था जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं,,,पति का आरोप है कि अप्रैल 2024 में बेटे के जन्म के बाद पत्नी ने कहा कि अब मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं, इतना ही नहीं, बच्चे का नाम अथर्व गुप्ता से बदलकर अथर्व जायसवाल रख दिया गया,,,डॉक्टर पति का कहना है कि शादी 2023 के जून में अरेंज मैरिज के तौर पर हुई थी,,, लेकिन विदाई कभी नहीं हुई,,,अब हालात ऐसे हैं कि पत्नी बात तक नहीं करती,  उल्टा अगर बात करो तो कहती है क्या जेल जाना चाहते हो...वहीं जब ससुरालवालों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि शादी कर दी है, अब तुम जानो...