Uttar Pradesh

IAS के घर में चल रहा था सैक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले 4 युवतियां और 5 युवकPunjabkesari TV

1 day ago

#sexracketprayagraj #crimenews #sexracket #prayagrajnews

प्रयागराज पुलिस ने कीडगंज स्थित एक महिला IAS अधिकारी के आवास पर छापेमारी कर देह व्यापार गिरोह को पकड़ा. तीन महीने पहले सर्वेश द्विवेदी नामक व्यक्ति ने परिवार के साथ रहने का वादा कर 15 हजार रुपये प्रति माह पर यह मकान किराए पर लिया था. मोहल्ले वालों को संदिग्ध गतिविधियों और देर रात युवक-युवतियों के आने-जाने पर शक हुआ, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने जब दबिश दी, तो अलग-अलग कमरों से चार लड़कियां और सरगना सहित पांच लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया गया.