Jhansi Encounter : Railway के लाखों रुपए लेकर भागे मामा-भांजे के साथ पुलिस ने खेला कर दिया !Punjabkesari TV
3 hours ago #JhansiEncounter #UPPoliceAction #CrimeNews #CMSInfoLimited
झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि UP Police किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ती।10 दिन पहले रेलवे कलेक्शन के 70 लाख रुपए लेकर फरार हुए मामा-भांजे की तलाश में पुलिस ने शानदार एक्शन लिया।Encounter के दौरान भांजा अंशुल साहू पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका मामा जीवन साहू गिरफ्तार कर लिया गया।