7 जन्मों तक साथ निभाने का किया था वादा, दुल्हन Yadav निकली तो 18 घंटे बाद तोड़ी शादी, जानिए वजह...Punjabkesari TV
5 hours ago झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के बसई गांव में जाति के चलते मात्र 18 से 20 घंटे में ही एक शादी टूट गई है,, क्योंकि लोधी समाज के दूल्हा धर्मेंद्र ने यह शादी इसलिए तोड़ दी क्योंकि दुल्हन यादव समाज की निकली,,, बस फिर क्या था मामला जाति विवाद में इतना गर्म हो गया कि दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग रक्सा थाना पहुंच गए,,, जहां दूल्हे के पिता शगुन ने कहा की जाती छुपा कर दुल्हन ने सात फेरे लिए हैं,, क्योंकि दुल्हन यादव जाति की है और उसने अपनी जाति पहले नहीं बताई इसके अलावा उसका भाई शराब के नशे में था तब उसने यह बताया कि वह लोधी नहीं यादव है,, दूल्हे के पिता ने यह भी आरोप लगाया की लड़की के परिजनों ने उसकी जात तो छुपा ही ली थी साथ ही में ₹50000 की मांग भी की थी फिलहाल इस मामले में आपसी गया मंडी से दोनों पक्षों ने यह रिश्ता तोड़ दिया है।