Uttar Pradesh

Kanpur Dog Attack: कॉलेज से लौट रही छात्रा को आवारा कुत्तों ने नोचा, हालत देख सहम गए लोगPunjabkesari TV

4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद पूरे देश में आवारा कुत्‍तों को लेकर बहस का दौर चल रहा है...वहीं आवारा कुत्‍तों के आतंक में कोई कमी नहीं आई है... गाजियाबाद, हापुड़ के बाद अब कानपुर में कुत्‍तों ने बीबीए की छात्रा पर हमला कर दिया...गंभीर रूप से घायल छात्रा के गाल और नाक पर चोट आई है....17 टांके और 2 हिस्सों में बंटा चेहरा...छात्रा की हालत देखकर लोग सहम गए...दरअसल ये खौफनाक घटना कानपुर के श्याम नगर की है...यहां 21 साल की एक बीबीए छात्रा कॉलेज से लौट रहीं थीं...तभी रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते और बंदर लड़ रहे थे...इसके बाद तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला बोल दिया और उसके चेहरे और पूरे शरीर को बुरी तरह से नोच डाला...छात्रा की चीख सुन मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को डंडा लेकर खदेड़ा...तब उसकी जान बच सकी...फिलहाल गंभीर हालत में छात्रा एक एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है...वही घरवालों का कहना है लड़की बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है,ना ही मुंह चला पा रही है...किसी तरह से उसे स्ट्रॉ के जरिए लिक्विड पिलाया जा रहा है...