Uttar Pradesh

Kaushambi: 9 महीने पेट में पालकर जन्म दिया,12 साल बाद खुद ही नदी में धकेल दिया,जानिए वजह?Punjabkesari TV

1 hour ago

Kaushambi: 9 महीने पेट में पालकर जन्म दिया,12 साल बाद खुद ही नदी में धकेल दिया,जानिए वजह?

#Kaushambi #UPNews #Viralvideo

 

यूपी के कौशांबी में इंसानियत को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 12 साल की नाबालिग बेटी अनामिका को यमुना नदी में धक्का देकर मार डाला और इसके बाद गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

घटना सरांय अकिल थाना क्षेत्र के चित्ता हररायपुर गांव की है, जहां 21 नवंबर को मीना देवी उर्फ सीमा देवी ने थाने में बेटी के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो परत दर परत सच सामने आया। पूछताछ में महिला टूट गई और उसने कातिलाना सच कबूल कर लिया।

#Kaushambi #UPNews #Viralvideo

 

यूपी के कौशांबी में इंसानियत को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 12 साल की नाबालिग बेटी अनामिका को यमुना नदी में धक्का देकर मार डाला और इसके बाद गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

घटना सरांय अकिल थाना क्षेत्र के चित्ता हररायपुर गांव की है, जहां 21 नवंबर को मीना देवी उर्फ सीमा देवी ने थाने में बेटी के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो परत दर परत सच सामने आया। पूछताछ में महिला टूट गई और उसने कातिलाना सच कबूल कर लिया।