Sonbhadra के बाद Mirzapur में खदान कांड!, शव लेकर भाग रहे Manager को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ाPunjabkesari TV
1 hour ago Sonbhadra के बाद Mirzapur में खदान कांड!, शव लेकर भाग रहे Manager को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
#Mirzapur mineaccident #MirzapurKhadanHadsa #UPPolice #UPNews
सोनभद्र के बाद अब मिर्जापुर में खदान हादसे ने हड़कंप मचा दिया है। रात में अवैध तरीके से चल रहे खनन के दौरान खदान के मुंशी की दबकर मौत हो गई। आरोप है कि हादसे के बाद खदान मालिक के इशारे पर शव को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी। खदान मालिक के लोग शव लेकर भागने की फिराक में थे, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने खदान मैनेजर को भी बंधक बना लिया।