Uttar Pradesh

Kaushambi:School में पढ़ रहे नौनिहालों के निवाले पर भ्रष्टचारियों की नजर,Audio Viral हुआ तो खुली पोलPunjabkesari TV

1 year ago

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए मुफ्त शिक्षा व्यवस्था, साथ-साथ मिड डे मील देने का यूपी सरकार काम कर रही है... ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी हो सके... लेकिन, भ्रष्टाचार की दलदल में हलक तक धंसे कुछ ग्राम प्रधान इस पर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं... जिनकी नजर बच्चों के मिड डे मील पर गड़ी हुई है...जी हां, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जनपद कौशांबी के विकासखंड सरसंवा से...जहां, ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के हेड मास्टर से मिड डे मील की रकम से आधा पैसा मांगने की बात कही जा रही है...जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...