झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, मन नहीं भरा तो ब्लैकमेल कर कई बार लूटी इज्जतPunjabkesari TV
1 day ago कौशांबी में आस्था के नाम पर इंसानियत शर्मसार हुई। महेवा घाट थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उसने झाड़-फूंक के बहाने इलाज कराने आई महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया। महिला ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश किया जाने का आरोप लगाया। आरोपी ने उसे धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी और महिला का सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया, ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके।