Prayagraj में Diwali को लेकर तैयार की जा रही विशेष मिठाई, Bihar में गट्टा की डिमांडPunjabkesari TV
3 hours ago देश में दिवाली का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी हो रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिवाली को लेकर एक पारंपरिक मिठाई तैयार किया जा रहा है. गट्टा एक प्रकार की पारंपरिक मिठाई है, जिसकी बिहार में खूब मांग हो रही है. प्रयागराज में कारीगर दिन-रात एक करके मिठाई तैयार कर रहे हैं.