मेरे ऊपर उंगली भी उठी तो मां आपको फाड़ देगी', प्रदर्शनकारियों को Ketakee Singh की बेटी का जवाबPunjabkesari TV
1 hour ago #Ketakeesinghstatement #akhileshyadav #protest #samajwadiparty #bjp
बलिया की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान ने यूपी की सियासत गरमा दी है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से "टोंटियों का हिसाब" मांगा था, जिसके बाद सपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में उनके आवास के बाहर नल भेंट कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।इस दौरान विधायक की 16 साल की बेटी ने प्रदर्शनकारियों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि – “क्या इन्हें लगता है कि 16 साल की लड़की को डरा देंगे? अगर मुझ पर उंगली उठाई तो मेरी मां इन्हें छोड़ेंगी नहीं।”पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन खत्म कराया और कार्यकर्ताओं को ईको गार्डन ले गई। लेकिन केतकी सिंह के इस बयान से उठी सियासी रार थमती नहीं दिख रही है।