Yogi government को सुबह-सुबह मायावती ने क्यों बोला थैंक यू? , जानें पूरा मामला ...| Kanpur Buddha ParkPunjabkesari TV
2 hours ago बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर हर समय हमला बोलती रही है...लेकिन आज ही सुबह-सुबह मायावती ने योगी सरकार को थैंक यू बोला है...मायावती ने सोशल मीडिया ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में खबर छपी है...जिसका स्वागत और यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है...उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी...ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाए....