SP के प्रदर्शन पर Ketki Singh का पलटवार, बोलीं- SP के गुंडे मुझे डरा नहीं सकते, आ रही हूँ Lucknow...Punjabkesari TV
1 hour ago #KetakiSingh #SPProtest #LucknowNews #PoliticalClash #SupaWorkers #KetakiVsSP #PoliticsInUP #PoliticalStatement #BreakingNews #UPPolitics
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद विधायक केतकी सिंह ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें डराने वाले SP के गुंडे उन्हें नहीं डराएंगे। केतकी ने अपने सोशल मीडिया बयान में बताया कि बलिया में रहते हुए उन्हें जानकारी मिली कि उनके परिवार को धमकाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी को लड़ना था, तो उनके परिवार के बजाय उनसे सीधे लड़ें। केतकी सिंह लखनऊ आ रही हैं और पूरी घटना का जवाब देंगी।