नवरात्र के मौके पर शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़Punjabkesari TV
2 years ago धर्म और आस्था के शहर, संगम नगरी प्रयागराज में चैत्र नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है... त्रिपुर सुन्दरी रूप में विराजमान देवी की इस महाशक्तिपीठ में इन दिनों आस्था का मेला लगा हुआ है....नव दिनों तक चलने वाले महाशक्तिपीठ के नवरात्र के मेले में सोने-चांदी के गहनों व फूलों की पंखुडियों से देवी का ऐसा भव्य व मनोहारी श्रृंगार किया गया है जो पूरे साल में सिर्फ इसी मौके पर होता है...