Uttar Pradesh

शहीद शुभम की पत्नी ऐशान्या का भावुक संबोधन,कहा-“अगर मेरे पति गोली न खाई होती,तो आज वो हमारे साथ होते”Punjabkesari TV

1 hour ago

#Aishanya #ShubhamShaheed  #PahalgamAttack  #Vrindavan

 पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम की पत्नी ऐशान्या ने वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भावुक और बेबाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनके पति गोली न खाई होती तो आज वो उनके साथ होते। ऐशान्या ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और चेतावनी दी कि देश को समय रहते एकजुट होना होगा। उनका कहना था कि शहीदों की कुर्बानी केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहनी चाहिएबल्कि इसके पीछे ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाने चाहिए। उनके इस बयान ने देशभर में सुरक्षाकश्मीर नीति और राष्ट्रीय एकता को लेकर बहस तेज कर दी है।